समाजवादी पार्टी ने किया पीडीए चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

0
15

बांसी सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी पी डी ए जनपंचयत चौपाल का आयोजन कस्बे के प्रतापनगर पुरबौला में रविवार को किया गया। चौपाल की अध्यक्षता करते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व जिलाउपाध्क्ष मोहम्मद इद्रीश पटवारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से आम जनमानस काफी परेशान है। यह सरकार गरीब विरोधी है इस सरकार में गरीब और भी गरीब होता चल जा रहा है तथा अमीर और भी अमीर होता जा रहा है। लवकुश सैनी ने कहा कि भाजपा समाज को बांटकर कर सत्ता सुख भोग रही है। इस सरकार में किसान, गरीब, मजदूर सहित समाज का हर वर्ग परेशान है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, मंहगाई के बोझ तले आम आदमी दबता चला जा रहा है। गणेश दत्ता कहा ने कहा कि इस सरकार में दलित, पिछड़ा और अपलसंख्यक काफी उपेक्षित है। पार्टी के कार्यकर्ता  प्रदेश में सपा की सरकार बनाने के लिए अभी से लग जाएl और मोहल्ले के कुछ लोगों ने शिकायत किया कि हम लोगों को जो खाद्यान्न दिया जा रहा है उसमें एक किलो का मिलता हैl कार्यक्रम में राम मिलन भारती, चन्द्र भान यादव ,शाकिर अली, अशफाक, अरुण गुप्ता, रूस्तम राईनी,राम केवल, रामकिशोर, भोला प्रसाद, मनोज, सब्बू निजामुद्दीन, मनोज कुमार, अजहर खान, पवन कुमार यादव, राधेश्याम जयसवाल, सत्य प्रकाश, इरफान खान, भीम, महताब आलम आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here