बजट सत्र पर जिला संगोष्ठी का आयोजन

0
20
केंद्रीय बजट समाज के हर वर्ग के लिए है वरदान- सांसद
सिद्धार्थनगर। भाजपा जिला कार्यालय पर रविवार को जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान की अध्यक्षता में बजट सत्र पर जिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल रहे।
सांसद जगदंबिका पाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया केंद्रीय बजट समाज के हर वर्ग के लिए वरदान है।
पत्रकार वार्ता और संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि बजट में करदाताओं को राहत प्रदान किया गया है ₹12 लाख तक की आयकर मुफ्त करके सरकार ने मध्यम वर्ग के हित में ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है,फसल बीमा योजना का विस्तार किया है जो किसान भाइयों के लिए वरदान साबित होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा केंद्रीय बजट विकास को बढ़ावा देने वाला बजट है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के लिए विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत न्यू का निर्माण करेगा।
उक्त अवसर पर जिला प्रभारी हरि चरण कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष लाल जी त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी,जिला महामंत्री विपिन सिंह, विजयकांत चतुर्वेदी, जिला मीडिया प्रभारी निशांत पाण्डेय, वरिष्ठ नेता राजेंद्र पांडेय,दशरथ चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here