एक हज़ार कार्यकर्ताओं ने सीमा से लगे गाँवों में विभिन्न गतिविधियों को लेकर किया आंकलन
सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सिद्धार्थनगर विभाग (गोरक्ष प्रान्त) के तत्वावधान में सरहद ग्राम प्रवास योजना को लेकर 22 एवं 23 फरवरी को जनपद के नेपाल सीमा से सटे 30 मंडलों के तीन सौ से अधिक गाँवों में एक हज़ार विस्तारक कार्यकर्ताओं ने दो दिवसीय प्रवास के दौरान ग्राम की सामाजिक, सांस्कृतिक, सीमा क्षेत्र की गतिविधियां, सामाजिक चुनौतियों, विसंगतियां, अभाव सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों से जुड़े अन्य गतिविधियों को लेकर विभिन्न प्रकार के परिचर्चा की एवं उसका आंकलन भी किया। वहीं रविवार को बर्डपुर नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रान्त के प्रांत प्रचारक रमेश जी ने विभिन्न ग्रामों से प्रवास से लौटे विस्तारकों के साथ समीक्षा बैठक कर सभी विस्तारकों के प्रवास के दौरान उन्हें मिले अनुभवों एवं सुझावों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित विस्तारकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र की सीमा ही हमारी रक्षा कवच है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में प्रत्येक ग्राम में संघ के ध्येय, विचार एवं आदर्शों को हमें पहुँचाना है। इस दौरान विभाग प्रचारक राजीवनयन, विभाग सह कार्यवाह हरिश्चंद्र अग्रहरि, नितेश पाण्डेय, अजय उपाध्याय, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, रामनारायन, दीपक मौर्य, दीनानाथ, रामनारायन, विजय जायसवाल, राजकमल, शम्भू नाथ, प्रवीण, मनोज, अभिषेक, मोहित, डॉ आशीष श्रीवास्तव, रवि प्रकाश, अरविन्द उपाध्याय , विपिन सिंह, फतेहबहादुर सिंह, विवेक गोस्वामी, विजय कुमार जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
Also read