एलयूसीसी में छोटे निवेशकों के भी लाखों रुपये फंसे

0
17
निवेशकों ने एसपी को दिये शिकायती पत्र, जांच कर कार्यवाही की मांग
ललितपुर। एलयूसीसी नाम से चिट्फण्ड कम्पनी बनाकर हजारों लोगों के करोड़ों रुपये का गबन करने का मामला अभी भी शान्त नहीं हुआ है। थोड़े-थोड़े करके रुपये जमा करने वाले छोटे-छोटे निवेशकों की मुश्किलें भी बढ़ रहीं हैं। शुक्रवार को करीब दो दर्जन से अधिक निवेशकों ने लामबंद होकर मोहल्ला नदीपुरा में रहने वाले एलयूसीसी कम्पनी के एजेण्ट मु.रिजवान खान पुत्र मु.चिल्ले पर लोगों से लाखों रुपये जमा कराने के बाद अब रुपये वापस नहीं करने का आरोप लगाया है। मोहल्ला रावतयाना, नदीपुरा इत्यादि मोहल्लों में रहने वाले निवेशकों ने पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में रावतयाना निवासी मुहम्मद सायर पुत्र मु.इस्लाम ने बताया कि नदीपुरा में रहने वाला मु.रिजवान खान पुत्र मु.चिल्ले कुछ समय पहले उसके बड़े भाई साहिल खान के पास आया और उसने कम समय में रुपये दोगुने कराने और आर.डी. खोलने पर अधिक ब्याज दिलाने का प्रलोभन दिया। बताया कि रिजवान के विश्वास में आकर उसने एलयूसीसी कम्पनी में एफ.डी. खोल दी, जिसमें उसने 1 लाख 20 हजार रुपये जमा भी कर दिये। बताया कि इसी प्रकार अरशद खां पुत्र स्व.सलीम अहमद ने 30 हजार रुपये एलयूसीसी कम्पनी में जमा किये, तो वहीं घुसयाना मोहल्ले में रहने वाले गौरव सिंह पुत्र शंकर ग्वाला ने भी 1 लाख 20 हजार रुपये जमा किये थे। इसके अलावा कई लोगों ने आर.डी. और एफ.डी. के जरिए लाखों रुपये जमा करा दिये। लेकिन जब आर.डी. और एफ.डी. की परिपक्वता पूर्ण हुयी और उन्होंने रिजवान से रुपये वापस मांगे तो रिजवान द्वारा रुपये देने में टाल-मटोल कर दिया। आरोप है कि अब रुपये वापस मांगने पर रिजवान द्वारा गालियां देते हुये मारपीट पर आमादा होते हुये रुपये वापस करने से इंकार किया जा रहा है। निवेशकों ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है। शिकायती पत्र देते समय मु.सायर, गौरव सिंह, अरसद खान के साथ अनेकों निवेशक मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here