शहर के व्यस्तम आल्हा चैक में एक सप्ताह से पड़े बिजली के खंभे को नही उठा रहा प्रशासन
महोबा । शहर के मुख्य मार्ग में आल्हा चैक के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क के बीचों बीच गिरा पड़ा बिजली का खंभा दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है। जिला प्रशासन और बिजली विभाग की अंदेखी के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। शहर के इस व्यस्तम मार्ग में दिन रात तमाम वाहन दौड़ते रहते है।
गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह से आल्हा चैक के पास सड़क के बीचों बीच पड़े विद्युत पोल में बाइक, स्कूटी या अन्य को वाहन चढने पर दुर्घटना होना तय माना जा रहा है। जहां एक तरफ लोगों को विद्युत पोल से दुर्घटानाओं का खतरा बढ गया है, वही दूसरी तरफ बिजली बिभाग द्वारा खंभे को न गाड़े जाने से रात में अंधेरा छाया रहता है। इससे राहगीरों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
खंभे से कोई वाहन न टकरा सके इस गरज से पुलिस ने सर्तकता बरतते हुए पोल के एक हिस्से की तरफ बेरीकेडिंग लगा दी है। जबकि खंभे का दूसरा हिस्सा पूरी तरह से खुला हुआ दुर्घटना को दावत दे रहा है। लेकिन बिजली विभाग और पालिका प्रशासन की अभी तक नींद नही टूटी है। इसीलिए अभी तक न तो बिजली के खंभे को लगाया गया और न ही सड़क से हटाया गया। जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।
Also read