जस्ट राइटस फॉर चिल्ड्रंन और पुलिस प्रयत्न संस्था ने चलाया संयुक्त अभियान

0
18
बाल विवाह और बाल श्रम के खिलाफ सरायतरीन में चलाया गया जागरूकता अभियान

संभल:अवधनामा  एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक जनपद संभल कृष्ण कुमार के निर्देशन में थाना हयातनगर प्रभारी चमन सिंह के नेतृत्व में बाल श्रम ,बाल विवाह एवं बाल तस्करी के खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया और हयातनगर सरायतरीन के आस पास कारखानों होटलों दुकानों पर बाल श्रम मुक्ति अभियान चलाया गया जहां पर बाल मजदूरी में संलिप्त नाबालिक बच्चों को स्कूल भेजनें के बिषय में उनके परिजनों को समझाया गया तथा साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी इस अभियान के तहत दी गई आम जनमानस को टोल फ्री नंबर 1098, 112, के महत्व के बारे में बताया गया। गौरीशंकर चौधरी ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है। उनके सपनों को साकार होने से रोकता है। इसलिए समाज में किसी भी बालिका का बाल विवाह न हो। इस अभियान में प्रयत्न संस्था के फील्ड कॉर्डिनेटर फ़र्ज़न्द अली वारसी, एवं सिराज अहमद मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here