बच्चों में नेतृत्व क्षमता में सहायक है बाल संसद

0
24
सिद्धार्थनगर। विद्यालयों में बाल संसद के गठन एवं सक्रियता से बच्चों में ज़िम्मेदारी एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। यह विचार बृहस्पतिवार को कंपोजिट विद्यालय नौगढ़ में बाल संसद के गठन के पश्चात  खण्ड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ धर्मेन्द्र कुमार पाल ने व्यक्त किए। बाल संसद के गठन के  बाद बीईओ सदर द्वारा बाल संसद के सभी पदाधिकारी छात्र-छात्राओं को उनके पद की शपथ दिलाई गई तथा अपने पद का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित ह्यूमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के समन्वयक राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा बाल संसद के पदाधिकारियों को उनके पद एवं उत्तरदायित्व के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एचपीटीपी इंडिया के जिला समन्वयक जयेन्द्र कुमार ने स्टीम एजुकेशन, कदम पुस्तक की थीम गतिविधियों एवं खेल-खेल में सीखने के गणित के अंग्रेजी भाषा के विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का अभ्यास करवाया।
कार्यक्रम में शबाना बेगम, ज्ञानमती मिश्रा, संगीता गुप्ता, नीलम वर्मा, प्रियंका, सुनीता आदि की उपस्थिति रही।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here