ललितपुर। ट्रेनों में यात्रियों के चुराये हुये फोन्स को बरामद करने के लिए जीआरपी पुलिस लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में जीआरपी ललितपुर ने बुधवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे रेलवे स्टेशन से एक शातिर बदमाश को हिरासत में लिया है। बदमाश के पास से जीआरपी पुलिस ने चोरी किया हुआ करीब पन्द्रह हजार रुपये कीमत का एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। बताया गया है कि एडीजी रेलवे, डीआईजी प्रयागराज के निर्देश, एसपी रेलवे झांसी के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रय में सीओ रेलवे के निकट पर्यवेक्षण में ललितपुर जीआरपी पुलिस ने गश्त के दौरान रात करीब 11.30 बजे रेलवे स्टश्ेान से मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ अंतर्गत मामोन नये बस स्टेण्ड के पास रहने वाले संजय यादव पुत्र सुदामा यादव को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के पास से बरामद मोबाइल फोन मु.अ.सं. 94/23 की धारा 380 व 411 से सम्बन्धित है। शातिर चोर को पकडऩे वाली जीआरपी पुलिस टीम में उ.नि. राजेश सिंह, हे.का.कैलाश नारायण, कां.प्रभात कुमार, का.पंकज कुमार आदि शामिल रहे।
जीआरपी पुलिस ने दबोचा मोबाइल चोर
Also read