महर्रा के महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
ललितपुर। जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक कुमार पाराशर की अध्यक्षता में ग्राम महर्रा स्थित एक महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिला जज/अध्यक्ष आलोक कुमार पाराशर ने बताया कि महिलाएं किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं हैं। घर हो या कार्यस्थल महिलाएं आज पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाएं खड़ी हैं। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां महिलाएं अपना योगदान न दे रही हों। घर हो या बाहर महिलाएं अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं,
महिलाओं के अधिकारों की धारणाओं के साथ सामान्य रूप से जुड़े मुद्दों में शारीरिक अखंडता और स्वायत्तता का अधिकार, यौन हिंसा से मुक्ति, वोट देने का अधिकार, सार्वजनिक पद धारण करने का अधिकार, कानूनी अनुबंध करने का अधिकार, पारिवारिक कानून में समान अधिकार, काम करने का अधिकार, उचित मजदूरी या समान वेतन, प्रजनन अधिकार, स्वामित्व का अधिकार आदि शामिल हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा हमेशा महिलाओं को विधिक सेवा प्रदान करने के लिए खुले हुए हैं, महिलाएं विधिक जानकारी हेल्पलाइन नंबर 15100 पर कॉल करके विधिक जानकारी ले सकती हैं। छात्राओं को निशुल्क विधिक सहायता के बारे में अवगत कराया गया। महिलाओं को सम्पत्ति में बराबर का अधिकार, दहेज प्रथा, बाल-विवाह, अनिवार्य शिक्षा योजना, भू्रण हत्या, घरेलू हिंसा के साथ हेल्पलाइन नंबर 1076, 1090, 181, 112, 102, 108, 1098, 101, 1930 आदि नंबरों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। इस दौरान एडीजे/सचिव यशवन्त कुमार सरोज, पैनल अधिवक्ता पुष्पेंद्र सिंह चौहान, प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल, महाविद्यालय प्रबंधक प्रदीप जैन, वन स्टॉप सेंटर से पूनम, शिक्षिका डा.विनीता जैन, शिक्षक रामसेवक, राकेश कटरा, भावना सेन, भावना साहू, अनुज हुण्डैत, अजय सिंह, अमित जैन, न्यायालय से रोहित राठौर, अभिजीत, विकास कुशवाहा, पंकज गनर उपस्थित रहे। संचालन शिक्षिका प्रीति जैन ने व आभार प्राचार्य डा.सुनील जैन ने जताया।
Also read