कानून व्यवस्था और अभियोजन कार्यों की समीक्षा के दौरान लम्बित प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिए
गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डी एम निशा अनंत और पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक ने पीस कमेटी, कानून व्यवस्था और अभियोजन कार्यों की समीक्षा को लेकर दो अलग-अलग बैठकें की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को महाशिवरात्रि , रमजान और होली के त्योहार पर शांतिपूर्ण वातावरण कायम रखने के निर्देश दिए।
डी एम ने कहा कि त्योहारों के अवसर पर सभी लोग गंगा जमुनी तहजीब कायम रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें और सोशल मीडिया पर अफवाहों को फैलने और फैलाने को रोके। मिलजुल कर हंसी खुशी से सभी त्योहार मनाएं।
पीस कमेटी की बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एस डी एम,सी ओ, थानाध्यक्ष, धर्मगुरु, व्यापार मंडल के पदाधिकारी और संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
कानून व्यवस्था और अभियोजन कार्यों की बैठक में स्पीडी ट्रायल सम्बंधित मामलों, सामान्य वाद तथा राजस्व से सम्बन्धित वादों की समीक्षा की और सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
Also read