Saturday, December 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeआर जी एम कम्प्यूटर एजुकेशन के तहत सभी छात्र छात्राओं की प्रयोगिक...

आर जी एम कम्प्यूटर एजुकेशन के तहत सभी छात्र छात्राओं की प्रयोगिक परीक्षा ली गई

संभल अवधनामा कम्पयूटर एजुकेशन के तहत सभी छात्र-छात्राओं की की कम्पयूटर की सैद्धान्तिक और प्रायोगिक परीक्षा ली गई। परीक्षा केंद्र  M.N.I.H.S. हातिम सराय, संभल रहा।परीक्षा सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हुई और दोपहर 1 बजे सम्पन हुई।

परीक्षा में  छात्र-छात्राओं  ने भाग लिया।

परीक्षा में सभी छात्र उपस्थित रहे, कोई भी छात्र अनुपस्थित नहीं रहा। परीक्षा के समय स्टाफ ने काफी सख़्त चेकिंग की गई , जिसकी वजह से कोई भी स्टूडेंट नकल करते नही पाया गया तथा एक भी छात्र निष्कासित नहीं हुआ । इसलिए परीक्षा बहुत शांतिपूर्ण ढंग से सम्पूर्ण हुई। परीक्षा में  विभिन्न कोर्स  एडीसीए और  एसएम,  एडीसीपी और जी, सीसीए, डीसीए, सीएफए, सीसीआईटी-,  के स्टूडेंट्स ने अपनी परीक्षा दी। परीक्षा दो पालियों   में कराई गई जिसका एक माह के बाद परीक्षाफल घोषित कर सफल परीक्षार्थी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। परीक्षा को सफल बनाने में M.N.I.H.S. के स्टाफ का सम्पूर्ण योगदान रहा।
परीक्षा का केंद्र  M.N.I.H.S. हातिम सराय, संभल रहा। परीक्षा में वहां के  टीचर्स ने अपना पूर्ण योगदान दिया । जिसमे मुख्य रूप से ब्रांच डायरेक्टर सय्यद गुलज़ार अहमद तथा एग्जामिनर सय्यद अनवार अहमद और प्रिन्सिपल मौ० तसनीम आदि भी शामिल रहे ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular