डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना के कार्यो में तेज़ी लाने के उद्देश्य से गुरुवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी डॉ० संजीव दीक्षित ने जल जीवन मिशन के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर के डी यादव, जैक्सन मेघा आदि ग्रुप के अधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन की समीक्षा की।
बैठक के दौरान जल जीवन मिशन से सम्बंधित किये जा रहे कार्य और हो रही देरी के बारे में जानकारी ली और जल जीवन मिशन में आ रही समस्याओं के लिए राजस्व व कार्यदाई एजेंसियों की संयुक्त टीम बनाकर यथाशीघ्र निस्तारण कराने का निर्देश दिया।
Also read