Monday, May 12, 2025
spot_img
HomeMarqueeसरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बांदा में छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह संपन्न

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बांदा में छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह संपन्न

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बांदा में आज कक्षा द्वादश के छात्र-छात्राओं का विकास विदाई समारोह संपन्न हुआ कक्षा एकादशी के छात्र-छात्राओं के द्वारा भावभीनी एवं अश्रु पूर्ण विदाई कक्षा द्वादश के भैया बहनों को दी गई कार्यक्रम का शुभारंभ आए हुए अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती जी के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज जी विभाग प्रचारक बांदा एवं चित्रकूट संभाग श्री अनुराग जी जिला प्रचारक रहे श्री उमेश चंद्र अवस्थी जी अध्यक्ष, श्री संतोष कुमार सिंह सीनियर एडवोकेट प्रबंधक, श्री शिवकरण जी संभाग निरीक्षक, श्री रमेश गुप्ता जी प्रधानाचार्य, श्री अवधेश द्विवेदी जी उप प्रधानाचार्य, कार्यक्रम के संयोजक महेश मिश्रा जी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन एस के दीक्षित जी ने किया मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि निकले हुए छात्र समाज में जाकर कुछ अच्छा कार्य करेंगे एवं विद्यालय के नाम को रोशन करेंगे तथा आने वाले छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे इसी प्रकार जिला प्रचारक अनुराग जी के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि यह छात्र स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेकर देश-विदेश में अपने प्रतिभा का लोहा मंगवाएंगे विद्यालय के संभाग निरीक्षक श्री शिवकरण जी के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि विद्यालय के छात्र कच्चे घड़े के समान होते हैं इन्हें टपकर एवं उनके साथ मेहनत करके हम ऐसे स्थान तक उन्हें लेकर पहुंचते हैं जहां से उन्हें अपना लक्ष्य आसानी से प्राप्त हो सके वेलकम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष कुमार सिंह सीनियर एडवोकेट जी के द्वारा कहां गया कि यह छात्र देश की धरोहर हैं जो पुश पल्लवित होकर समाज एवं देश-विदेश में अपनी खुशबू से सभी को महक आएंगे कार्यक्रम में कक्षा द्वादश के सभी कक्षाचर्या श्री शैलेंद्र सिंह जी श्री कंचन सिंह जी श्री रवि तिवारी जी श्री श्री नारायण जी डॉक्टर अजय अवस्थी जी आदि का सम्मान कक्षा एकादश के सभी कक्षा चारों के द्वारा किया गया संगीत व्यवस्था श्री ज्ञानदीप सिंह जी ने संभाली अनुशासन व्यवस्था श्री अमरनाथ मिश्रा जी एवं बहनों का अनुशासन श्री पल्लवी जी एवं अंजना जी के द्वारा संभाल गया कक्षा एकादश की बहन रिया सिंह प्रतिभा अग्निहोत्री एवं एन बहनों ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे सीनियर हमें कुछ अच्छी प्रेरणा देकर के जाएंगे कार्यक्रम में आए हुए अतिथि सुनील सक्सेना जी प्रदीप द्विवेदी जी एवं विषय विवेक मिश्रा जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के संयोजक महेश मिश्रा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमेश गुप्ता जी के द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया यह जानकारी विद्यालय के आचार्य श्री राजेंद्र कुमार गुप्ता जी के द्वारा दी गई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular