ध्यानार्थ आदरणीय डेस्क इंचार्ज महोदय
पीपरपुर थाने के अंतर्गत मल्लेपुर गांव के पास मिली मजदूर की लाश के पोस्टमार्टम के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की है। पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट खरगपुर और आसपास के गांव के लोगों ने बुधवार की शाम भादर भांई सड़क मोड़ पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।तीन थानाध्यक्षों के साथ मौके पर पहुंचे सी ओ मनोज कुमार मिश्र ने रोड जाम खुलवाया और पीड़ित परिवार को रिपोर्ट दर्ज कर न्यायपूर्ण कार्रवाई का भरोसा दिया।
शिवप्रकाश पुत्र स्वर्गीय हेमई , निवासी खरगपुर,मंगलवार को घर से बाहर निकला था। युवक रात में घर नहीं आया। सुबह उसकी लाश मल्लेपुर, भोजपुर गांव की बाग में गांव के पास सड़क के किनारे पेड़ से लटकी मिली। सुबह शौच के लिए गये ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिवार के लोगों ने दोपहर के समय ही थाने पर जाकर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी।लाश का पोस्टमार्टम कराकर परिवार के लोग शाम लगभग साढ़े पांच बजे वापस लौटे। भादर भांई मार्ग पर गांव के तमाम लोग इकट्ठा हो गए और शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया।गुस्साए ग्रामीण पुलिस कार्रवाई पर तीखे सवाल उठाते देखें गये। जानकारी होने पर सी ओ मनोज कुमार मिश्र, रामगंज और संग्रामपुर एस ओ के साथ मौके पर पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराने और न्यायपूर्ण कार्रवाई का भरोसा दिलाया और रोड जाम ख़त्म कराया।
Also read