बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे सपा जिलाध्यक्ष

0
28
बोले प्रदेश में गरीब, शोषित, वंचितों पर बढ़ा अत्याचार  

ललितपुर। सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में पीडीए जन चौपाल का आयोजन चल रहा है। जिसमें गांव गांव से अपार जन समर्थन मिल रहा है। बुधवार को पीडीए जन चौपाल का आयोजन नाराहट कस्बे में जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव की अध्यक्षता हुआ। चौपाल में बीजेपी सरकार की गलत नीतियों एवं नाकामियों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही संविधान की रक्षा एवं बाबा साहब के सम्मान को बचाने का संकल्प लिया गया। चौपाल को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह ने कहा कि पीडीए ही लोकतंत्र का भविष्य है। इसे संगठित होकर मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि जब से सूबे में भाजपा सरकार काबिज हुई है, तब से गरीब, शोषित, वंचितों पर लगातार अत्याचार हो रहा है। पुलिस थानों में प्रभुत्वशाली वर्ग का दबदबा है। सरकार के अडिय़ल रवैये के कारण समाज और प्रदेश का विकास बाधित हो रहा है। चौपाल के दौरान भजनलाल, अनवर, मोहन, जयराम गौतम, मुलायम अहिरवार, रामपाल निरंजन, प्रमोद गौतम, रितुराज यादव, द्वारका पटेल, कैलाश पटेल आदि मौजूद रहे। संचालन नरेन्द्र सिंह ने व आभार निर्भान सिंह ने व्यक्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here