ललितपुर। बीती अठारह फरवरी को महरौनी के ग्राम सिलावन निवासी रघुवीर पुत्र हरीराम लोधी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर दस कुन्तल उड़द, आठ कुन्तल सोयाबीन चोरी कर लिया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीडि़त की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 331 (4) व 305 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। प्रकरण की जानकारी होने पर एसपी मो.मुश्ताक के आदेश पर पुलिस टीमों का गठन किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने प्रकाश में आये थाना नाराहट के ग्राम गदनपुर व हाल मरहई माता मंदिर के पास नाराहट रोड महरौनी निवासी सुरेश पुत्र हरिश्चंद्र रजक एवं ग्राम समोगर निवासी सौरभ परिहार पुत्र दयाराम को नहर की पुलिया के पास से हिरासत में ले लिया। पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने 2 कुन्तल 58 किग्रा सोयाबीन व 4 कुन्तल 13 किग्रा उड़द और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद की है। पूछताछ के दौरान सुरेश रजक ने बताया कि वह पहले रघुवीर के घर में किराए से रहता था और घर की चाबी उसके पास ही रहती थी। बताया कि वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और उसने यह नौकरी भी छोड़ दी, जिससे उसने रघुवीर का घर भी छोड़ दिया था। परन्तु उसके घर की चाबी उसके पास थी, उसे रुपयों की आवश्यकता होने पर बीती 17 फरवरी को उसने अपने दोस्त सौरभ परिहार के साथ मिलकर सोयाबीन व उड़द की चोरी कर ली। चोरों को पकडऩे वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उ.नि.साबिर अली, हे.का.राघवेन्द्र सिंह, हे.का.धर्मेन्द्र पाण्डेय, का.दिलीप कुमार, का.सतीश कुमार आदि शामिल रहे।
सोयाबीन व उड़द चोरी करने वाले दो शातिर दबोचे
महरौनी पुलिस ने किया खुलासा
Also read