सपा की नीतियों को कार्यकर्ता जन जन तक पहुँचाये : राजेंद्र कुमार चौधरी

0
24
डुमरियागंज के खमरिया में आयोजित हुई पीडीए की बैठक
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज विधानसभा के खमरिया गांव में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों पर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र कुमार चौधरी विधानसभा अध्यक्ष ने की, जबकि संचालन एसके मेहंदी ने किया।
बुधवार को आयोजित बैठक में पीडीए के मुद्दों, पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों, और आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई। नेताओं ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। बैठक में समाजवादी पार्टी को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया गया। नेताओं ने कहा कि पार्टी पीडीए के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए संघर्ष करेगा।इस दौरान जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लालजी यादव, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव इंजीनियर रामफेर यादव उर्फ अंशु यादव, प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य अजय यादव, जिला उपाध्यक्ष राम धीरज साहनी, जिला उपाध्यक्ष परशुराम यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव साहू राजेश कुमार गुप्ता, जिला कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य घिसियावन यादव, जिला पंचायत सदस्य दिलीप कुमार चौरसिया, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बिहारी लाल यादव, भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष नंदन कुमार उर्फ सिद्ध बौद्ध, राजेश पासवान, अखिलेश यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ यादव, प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य सुरेश कुमार यादव, भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रवक्ता लवकुश चौधरी, नफीस अहमद प्रधान तथा तमाम कार्यकर्ता एवं महिलाएं मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here