119 कॉलेजों को बनाया गया है परीक्षा केंद्र, छह जोनल, 19 सेक्टर व 119 स्टैटिक मजिस्ट्रेट
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता में मंगलवार को लोहिया कला भवन में आगामी 24 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा की तैयारी समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में उपस्थित जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सचल दस्ता समेत केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नए प्रावधान में बोर्ड परीक्षा कार्य में लगा व्यक्ति अगर किसी तरह की लापरवाही या सौंपा गया काम नहीं करता है, तो उस पर भी सात साल का कारावास व जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पेपर खोलने या किसी को इससे जुड़ी जानकारी देगा तो उसे दस साल की सजा व पांच लाख जुर्माने का प्रावधान है। जबकि परीक्षा प्रभावित करने वाले पर 10 साल की सजा, 10 लाख जुर्माना लगाया जाएगा।
जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों पर इस बार और सख्ती की जाएगी। परीक्षा को किसी भी तरह से प्रभावित करने या प्रयास करने पर भी 10 साल की सजा और 10 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा। सॉल्वर गिरोह में पकड़े जाने पर आजीवन कारावास की सजा और एक करोड़ तक का जुर्माना लगाया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने मुख्य सचिव की ओर से जारी निर्देश की जानकारी देते हुए बोर्ड परीक्षा को लेकर सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम के व्यापक प्रचार-प्रसार व इसके आधार पर सख्ती करने के निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद में 119 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। छह जोनल मजिस्ट्रेट, 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 119 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 119 केंद्र व्यवस्थापक बनाए गए हैं। जबकि छह सचल दस्ता, 18 रात्रिकालीन सचल दस्ता का गठन किया गया है। उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। इस बार की परीक्षा में कुल 65058 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें हाईस्कूल के कुल 35953 में से संस्थागत 35810, व्यक्तिगत 143 छात्र-छात्राएं, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 29105 में संस्थागत 28297, व्यक्तिगत 808 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा का समय प्रथम पाली सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से 5.15 बजे तक का समय निर्धारित है।
इस मौके पर सभी जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट समेत केंद्र व्यवस्थापकों की उपस्थिति रही।
Also read