नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर दुखी हुए वेद विद्या मार्तण्ड ब्रह्मचारी गिरीश जी

0
18
महर्षि विद्या मंदिर सुल्तानपुर में मौन के साथ अर्पित की श्रद्धांजलि।
सुल्तानपुर।महर्षि विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष वेद विद्या मार्तण्ड ब्रह्मचारी गिरीश जी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ और उसमें हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पूरा महर्षि विद्या मंदिर परिवार इस घटना से अत्यंत व्यथित और स्तब्ध है। अपनी संदेश उन्होंने अपने संदेश में कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ और बहुमूल्य जीवन की हानि का समाचार पाकर मैं अत्यंत व्यथित और स्तब्ध हूं शोक संतृप्त परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी पूरी हार्दिक संवेदना है भगवान विष्णु उन सभी को अपनी दिव्य कृपा प्रदान करें, मैं यह भी कामना करता हूं कि सभी घायल भक्त शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें और सदा स्वस्थ रहें।
ब्रह्मचारी गिरीश जी ने सभी से अनुरोध किया कि वह इस स्थिति के प्रति सहानुभूति रखने, किसी भी तरह का भ्रम,अफवाह या नकारात्मकता फैलाने और दूसरों पर कोई आरोप प्रत्यारोप न लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने भक्तों से धैर्य बनाए रखने और प्रयागराज जाने की योजना आगामी कुछ दिनों के लिए स्थगित करने की सलाह देते हुए कहा कि “संगम सदा अपने स्थान पर ही रहेगा। लेकिन आपकी श्रद्धा और भक्ति आपका हृदय में वास करती है जो जीवन के लिए अधिक महत्वपूर्ण है अतः आपका जीवन प्रयागराज जाने की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है।”
इस दुखद घटना पर महर्षि विद्या मंदिर सुल्तानपुर के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतृप्त परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति ईश्वर प्रदान करें इसकी कामना की।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here