33.42 करोड रु लेबर पेमेंट बकाया, पटरी से उतरी मनरेगा

0
27
तीन महीने से नहीं हो रहे भुगतान, भुगतान को लम्बित हैं प्रदेश में 271302एफ टी ओ
विलम्बित भुगतान की समस्या दूर न होने के कारण मनरेगा पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। प्रदेश के किसी भी जिले में मजदूरों को मजदूरी समय से नहीं मिल रही है।271302एफ टी ओ भुगतान के लिए लम्बित है। जनपद में पिछले तीन महीने से नये कार्यों के इस्टीमेट नहीं बन रहे हैं।33.32करोड रूपये लेबर पेमेंट बकाया है। जिले की 242ग्राम पंचायतों में मंगलवार को मनरेगा के काम शून्य रहे।
नये साल में सबसे खराब स्थिति मनरेगा की है। गांवों में मजदूरों को काम और समय से मजदूरी न मिलने के कारण तमाम लोग रोजी रोटी के लिए बड़े शहरों की तरफ भाग रहे हैं।
मंगलवार को इस संवाददाता ने जिले में मनरेगा के कार्यों की पड़ताल की। जिले में 682ग्राम पंचायतें हैं। मंगलवार को 242ग्राम पंचायतों में मनरेगा के काम नहीं हुए।440ग्राम पंचायतों में काम करने वाले मजदूरों की संख्या 12413रही। अधिकांश ग्राम पंचायतों में मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों की संख्या 10से20के बीच में है। तालाबों की खुदाई के काम ठप हैं। भेंटुआ, गौरीगंज, मुसाफिर खाना, जामों और शाहगढ़ विकास खंडों को छोड़ कर अन्य सभी विकास खंडों में मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों की संख्या एक हजार से कम है। अमेठी, संग्रामपुर और सिंहपुर विकास खंड की स्थिति सबसे खराब है।
विकास भवन के सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इस समय 271302एफ टी ओ लम्बित है। ट्रांजेक्शन संख्या 22801668है। अमेठी जनपद में 4617एफ टी ओ तीन महीने से भुगतान को लम्बित हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here