शहर को स्वच्छ बनाने में व्यापारियों का महत्वपूर्ण योगदान डॉ मणि भूषण तिवारी

0
26
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ने सहयोग करने का दिया भरोसा
संभल अवधनामा स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में सम्भल नगरपालिका को सर्वोच्च रेंकिंग दिलाने और शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका व्यापारी संगठनों के साथ मिलकर व्यापारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। इसी क्रम में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के चेयरमेन गौरीशंकर चौधरी ने इओ नगरपालिका सम्भल डॉ मणि भूषण तिवारी से मिलकर सहयोग का पत्र सौंपा। चौधरी ने कहा कि स्वच्छता अभियान में व्यापारी पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे जिससे शहर को कचरा एवं गंदगी मुक्त बनाया जा सके व्यापारीयों का यह प्रयास न केवल स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग दिलाने में मदद करेगा, बल्कि शहर को रहने योग्य और सुंदर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। इओ डॉ मणि भूषण तिवारी ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि वे शहर को स्वच्छ बनाने में सक्रिय भागीदारी करें। अपनी दुकानों और संस्थानों के आसपास सफाई बनाए रखें, कूड़ा कूड़ेदान में डालें, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें, और गीले सूखे कचरे को अलग-अलग दें। नगरपालिका की इस मुहिम से न केवल स्वच्छता रैंकिंग मे सुधार होगा, बल्कि शहर को भी साफ, सुंदर और स्वच्छ बनाया जा सकेगा। इस मुहिम को समर्थन देने में जिलाध्यक्ष मो कासिम उपाध्यक्ष फहद कैसर जसपाल सिंह, डॉ अजीजउल्ला खान, शाकिर हुसैन, अजय अग्रवाल, नबील अहमद, हर्षित शर्मा, रामकिशन ठकराल, मयंक गुप्ता,  सौरभ गुप्ता, अमूल्य भारद्वाज, ध्रुव अग्रवाल,रजत गुप्ता, फरज़ंद अली वारसी, मेहरान नौशाही, मो कसिफ, मो अकिल आदि रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here