सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद युवक तमंचा सहित गिरफ्तार

0
31
मौदहा हमीरपुर।बीते दो दिन पहले तमंचे के साथ फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए छेड़ी बसायक निवासी पवन यादव पुत्र सिद्धा को मुखबिर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर तमंचा और कारतूस बरामद किया है पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
तमंचा लेकर युवक ने स्टेज पर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
सुमेरपुर,हमीरपुर,। सुमेरपुर कस्बे में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान जयमाला स्टेज पर एक युवक का हाथ में तमंचा लिए ठुमके लगाते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 13 सेकेंड के इस वायरल वीडियो के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो सुमेरपुर कस्बे के एक गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है। जिसमें जयमाला स्टेज पर बैठे दूल्हा-दुल्हन के सामने एक युवक हाथ में तमंचा लेकर चढ़ जाता है और ठुमके लगाने के बाद स्टेज से छलांग लगाकर नीचे उतर आता है। इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया में तमाम तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं। पुलिस ने मामला को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।
वही पुलिस ने सोसल मीडिया सेल के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो का त्वरित संज्ञान लेकर थाना सुमेरपुर पुलिस द्वारा युवक की पहचान नितिन पुत्र शिवरतन (उम्र करीब 25 वर्ष) निवासी वार्ड नं0-06 चांद थोक कस्बा व थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर के रुप में कर ली गई है । युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, बाद पूछताछ व जांच तथ्यों के आधार पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाही की जाएगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here