सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ महा विधालय के प्राचार्य डॉ वर्धन के निर्देशन मे हुआ

0
26
संभल अवधनामा -मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,  में महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों के सात दिवसीय विशेष शिविर 18 फरवरी शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० राष्ट वर्धन के निर्देशन में हुआ। 24 फरवरी 2025 का
मंच का संचालन करते हुए रा०से०याले कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रमोद कुमार ने दोनों इकाईयों के स्वंयसेवकों को शिविर के शुभारम्भ पर बधाई दी। डॉ० जीत सिंह ने रा०से०यो के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी। उन्होने स्वयंसेवको से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए प्रदत्त कार्यों को पुर्ण करने तथा एक साथ मिलकर रा०से०यो०के उददेश्यों को ध्यान में रखते हुए इस शिविर को सफलता पूर्वक संचालित करवाने का आह्वान किया।
डॉ० अब्दुल रहमान ने शिविर के विषय “भाई भारत के लिए युवा एवं डिजिटल साक्षरता हेतु युवा पर विस्तार से चर्चा की, उन्होंने बताया कि रा०से०यो० स्वंयसेवकों को अपने हुनर को सामजिक सेवा में लगाने का अवसर प्रदान करती है। जिसके माध्यम से हम समाज में शिक्षा, स्वचछता, पर्यावरण संरक्षण अनेक सामाजिक विषयों पर अपने परिवेश में जागरूकता बढ़ाते हैं। पूर्व रा०से०यो० कार्यक्रम अधिकारी डॉ० नौमी प्रिया ने भी स्वंयसेवकों से अपने अनुभव साझा किये उन्होने बताया कि रा०से०यो० स्वयंसेवक गाँव, मलिन बस्तियों में जाकर डेटा इक‌ट्ठा करके लोगों को जागरूक करते है। इसके पश्चात् स्वयंसेवकों को जलपान ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्री सचिन कुमार ने शिविर के आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा रखी।
डॉ० जीत सिंह ते स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षता जागरूकता रैली को इकाई प्रथम के शिविर स्थल ग्राम-मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किया। जहाँ पर स्वयंसेवकों ने ग्रामवासियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। महाविद्यालय में स्वयं सेवकों के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी एवं जलपान ग्रहण कराया गया।
आज के दिवस के दुसरे चरण में माविद्यलाय सभागार में सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन कराया गया। शिविर के विषय “माई भारत के लिए युवा एवं डिजिटल साक्षरता हेतु युवा पर कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रमोद कुमार ने अपने विचार रखें। श्री प्रमोद कुमार ने सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर अपने विचार रखते हुए स्वयंसेवकों को बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना क्यो जरूरी है?
अन्त में स्वयंसेवकों ने रा०से०यो० के लक्ष्य गीत ‘उठें समाज के लिये उठें उठेंठे व ‘राष्ट्रीय गान जन-गण-मन’ का समवेत स्वर में गांन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की ओर से डॉ० तनुज कुमार, डॉ० आसिम, श्रीमती सबा खान, श्री सुभाष बाबू, मौ० ऐजाज, रामनिवास आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here