ललितपुर। चिटफण्ड कम्पनी एलयूसीसी में रुपये जमा करने के बाद जब वापस मांगे तो महिलाओं से मारपीट करने, हवाई फायर झोंकने और दो मोबाइल फोन्स छीनकर ले जाने के साथ ही घर में घुसकर मारपीट करने जैसे संगीन आरोप लगाए गए हैं। घटना को लेकर पीडि़त महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर एसपी के नाम से शिकायती पत्र भी दिया था। चौकी नेहरूनगर अन्तर्गत पटौरा रोड निवासी रजनी पुत्री सुकन ने एसपी के नाम दिये शिकायती पत्र में बताया कि विगत तीन वर्ष पहले पड़ौस में रहने वाले मनोज अहिरवार व उसकी पत्नी आशा रैकवार एलयूसीसी नाम की चिट्फण्ड कम्पनी में एजेण्ट के तौर पर काम करते थे। बताया कि उन्होंने तीन वर्ष पहले एलयूसीसी में रुपये जमा करने की बात कही, जिस पर भरोसे में आकर पीडि़ता ने 10 हजार रुपये जमा कर दिये। बताया कि महिला ने आश्वासन दिया था कि यदि रुपये कम्पनी वापस नहीं करेगी तो वह अपने पास से रुपये वापस कर देंगे। पीडि़ता ने बताया कि एलयूसीसी के तमाम प्रकरण प्रकाश में आने के बाद जब उसने कई दिनों पहले रुपये मांगे तो उक्त लोगों ने उसके रुपये नहीं लौटाये और बहाने करने लगे। बताया कि बार-बार रुपये मांगने पर उक्त लोगों ने गालियां देते हुये उसके साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि बचाव करने पहुंची उसकी सहेली डॉली के साथ भी मारपीट कर दी। यह भी आरोप है कि मामले की शिकायत जब चौकी इंचार्ज नेहरूनगर से की गयी, जिसके बाद उक्त महिला व उसके पति और पुत्र ने अपने चार अज्ञात साथियों के साथ एकराय होकर मारपीट कर दी। यह भी आरोप है कि उक्त लोगों ने हवाई फायर करते हुये जान से मारने की धमकी दी और दो मोबाइल फोन भी छीन ले गये। पीडि़ता ने बताया कि उक्त लोग काफी आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। पीडि़ता ने मामला दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।
एलयूसीसी में जमा किये रुपये वापस मांगने पर मारपीट
महिलाओं ने लगाया फायरिंग कर मोबाइल छीन ले जाने का आरोप
पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर उठायी कार्यवाही की मांग
Also read