ललितपुर । राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष परशुराम कुशवाहा के नेतृत्व में सोमवार को किसानों की समस्याओं से संबंधित तीन सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव को सौंपकर किसानों की समस्या का समाधान कराने की मांग की है । सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष परशुराम कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में ललितपुर जनपद के किसानों की समस्याओं से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित एक तीन सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी ललितपुर को दिया गया । मुख्यमंत्री के नाम भेजे गए ज्ञापन में किसानों की समस्याओं को लेकर अपर जिलाधिकारी को बताया गया की जनपद के बहुत से किसान उड़द की खराब हुई फसल का बीमा एवं राहत राशि पाने से वंचित रह गए हैं। साथ ही किसान सम्मान निधि के लिए जो किसानों की आईडी बन रही है उसमें भी बहुत से किसानों के सामने समस्याऐं आड़े आ रही है । किसी की नाम नकल और आधार से मैच नहीं हो रहा है जिससे किसानों की आईडी नहीं बन पा रही है।
राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की ललितपुर इकाई ने किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है । ज्ञापन देने वालों में सौरभ श्रीवास्तव सेतू, कबीर सिंहा, वसीम शेख , नमन जैन अमित कुशवाहा वर्धन सिंह यादव गौरव यादव सुनील कुशवाहा मोहित राजपूत अखिल कुमार श्रीकांत पवन महेश चौबे अभय यादव सौरभ कुशवाहा के अलावा बड़ी संख्या में रालोद कार्यकर्ता मौजूद रहे।