फर्रूखाबाद पीडीए जन चौपाल का कार्यक्रम ग्राम पंचायत चंपतपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के संयोजक मनोज मिश्रा जिला पंचायत सदस्य एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ नवल किशोर शाक्य उपस्थित रहे। मनोज मिश्रा ने गंगा एक्सप्रेस को लेकर बात रखी और चार चार विधायक एक सांसद के होने के बावजूद गंगा एक्सप्रेसवे लेकर खन्ना फर्रुखाबाद के चूसने गाना की आवाज को बुलंद करते हुए गंगा नदी के दोनों तरफ बंदा बनवाने की बात रखी। डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने हमेशा कंधे से कंधे कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया और उन्होंने मनोज मिश्रा को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि उन्होंने इस पी, डी, ए जन चौपाल में सब जाति और धर्म के लोगों को इकट्ठा करके एक समाजवादी का गुलदस्ता बनाया है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा समाज की सेवा करते रहेंगे और जिसके पास इलाज का पैसा नहीं होगा उसका फ्री इलाज करेंगे ।आने वाले विधानसभा चुनाव में सब लोगों को मिलकर समाजवादी पार्टी को जिताना है उन्होंने सर्टिफिकेट वाले सांसद पर तंज करते हुए कहा कि आज तक हमारे सांसद ने संसद में कोई भी किसानों की आवाज नहीं उठाई है ।जो भी दिखाई दे रहा है जनपद में वह समाजवादी पार्टी की देन है चाहे लोहिया अस्पताल हो चाहे एंबुलेंस हो चाहे 100 नंबर हो। इस अवसर पर नरेश, चंद्रपाल प्रधान संतोषपुर, हफीज खान पूर्व प्रधान गढ़िया हैबतपुर, रविंद्र दिवाकर बीडीसी, रत्नेश कोटेदार, विनोद कोटेदार रामेश्वर दयाल जाटव , रामचंद्र कठेरिया ,शीशपाल राजपूत, बनवारी लाल पाल ,चंद्रभान पांडे, रणवीर ठाकुर ,शीशराम यादव, डॉक्टर गंगा सिंह ,रामचंद्र शाक्य ,विश्राम शर्मा, गुड्डू बाथम मंच पर उपस्थित रहे एवं ग्राम प्रधान राधा देवी चंपातपुर मंच पर उपस्थित रहीं।
डॉक्टर नवल किशोर शाक्य एवं मनोज मिश्रा के नेतृत्व में ग्राम चंपतपुर में पी डी ए की पंचायत संपन्न हुई
Also read