नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की त्रैमासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

0
30

ललितपुर। सीएमओ कार्यालय सभागार में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद ने बताया कि टीकाकरण के माध्यम से वैक्सीन प्रिवेंन्टेवल रोगों की रोकथाम की जा सकती है। बताया कि इस बैठक के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं को समय पर टीकाकरण की सुविधा मिलती रहे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.शिवप्रकाश ने बताया कि विभिन्न वैक्सीन प्रिवेंन्टेवल रोगों की रोकथाम हेतु टीके उपलब्ध है, समय से टीकाकरण कराकर एवं साफ-सफाई को बढ़ावा देकर इन बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने आर.आई.एस.ई.पोर्टल (त्वरित टीकाकरण कौशल संवर्धन) की जानकारी दी। बैठक के दौरान पब्लिक हैल्थ स्पेशलिस्ट डा.सौरभ सक्सेना ने वैक्सीनेशन के बाद होने वाले सम्भावित प्रतिकूल परिणामों की गाइड लाईन के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि यह गाइडलाईन चिकित्सकों एवं टीकाकरण कर्मियों दोनों के लिये फायदेमंद होगी। डब्लू.जे.सी.एफ.कार्यक्रम के अधिकारी मनीष अग्रवाल के द्वारा टीकाकरण के विभिन्न पोर्टल के डेटा का पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया। परमेन्द्र ई. कवच कोआर्डीनेटर द्वारा ई.कवच पोर्टल एवं आभा आई.डी. की प्रगति के बारे में बताया गया। कहकशा वीसीसीएम यूएनडीपी द्वारा यूविन पोर्टल के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। बैठक में परामर्शी चिकित्सक डा.हुसैन खान, उप सीएमओ डा.प्रदीप सिंह यादव, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा.सौरभ सक्सेना एवं विभिन्न ब्लॉकों से आये चिकित्सक अधिकारी कर्मचारी, डा.सुमित बघेल एसएमओ डब्लूएचओ, दीपक दुबे डब्लू.जे.सी.एफ. एवं अन्य पार्टनर एजेन्सी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here