ऑपरेशन करने के नाम पर दस हजार रुपये मांगने का आरोप

0
26
महिला ने सरकारी अस्पताल में तैनात हड्डी विशेषज्ञ के खिलाफ की शिकायत

ललितपुर। शहर क्षेत्र के ग्राम रजवारा में रहने वाली संगीता पत्नी राजेन्द्र ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में महिला ने बताया कि करीब 10 दिन पहले उसके पति राजेन्द्र का एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट के बाद उसके पति का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा था। आरोप है कि जिला अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ ने उसके पति का एक्स-रे निकलवाया, जिसमें फै्रक्चर होना बताते हुये ऑपरेशन किये जाने की बात कही। पीडि़ता ने बताया कि एक्स-रे निकालने के बाद चिकित्सक के साथ रहने वाले युवक आये और उससे ऑपरेशन के नाम पर दस हजार रुपये की मांग की गयी। आरोप है कि दस हजार रुपये न देने पर विगत दस दिनों से ऑपरेशन नहीं किया जा रहा है। यह भी बताया कि जब उसने आयुष्मान कार्ड का इस्तेमाल करना चाहा तो उसके बावजूद भी रुपयों की मांग की जाने लगी। पीडि़ता ने जिला प्रशासन से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here