ललितपुर। स्थानीय बालाजी बाल विद्या मंदिर के प्रबंधक अरुण ताम्रकार की आवास पर आज दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग का धुआं उठते हुए देखा विद्यालय के कर्मचारियों ने तुरंत प्रबंधक को सूचना दी, और शीघ्र आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
आज दोपहर के समय जब विद्यालय के प्रबंधक अपने विद्यालय में थे, तो कंप्यूटर लैब से लगे हुए उनके आवाज से धुआ निकलता हुआ दिखाई दिया। विद्यालय के कर्मचारियों ने देखा तो उन्होंने प्रबंधन को सूचना देकर शॉर्ट सर्किट की जानकारी दी। इस शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग से कमरे में रखा हुआ सोफा, सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीवी का डी वी आर सहित फर्नीचर आदि पूरी तरह जल गया। आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी, स्कूल प्रबंधन एवं कर्मचारियों की सूझबूझ से साथ ही विद्यालय में रखे हुए अग्निशमन सिलेंडर के द्वारा आग बुझाने का काम किया गया। विद्यालय के प्रबंधक अरुण ताम्रकार ने बताया कि वह प्रातः 9:00 बजे अपना आवास का कक्षा बंद करके विद्यालय कैंपस में गए हुए थे. उनके जाने तक किसी भी प्रकार का कोई तार गर्म होने या शार्ट सर्किट जैसा आभास नहीं था. थोड़ी देर बाद विद्यालय के कर्मचारियों ने देखा कि उनके कमरे से आज की लपटें और धुआं निकल रहा है। तुरंत सारी लाइट बंद की गई, एवं प्रबंधन और प्रशासन की सूझबूझ से तुरंत आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना से लगभग एक लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि अगर तत्काल कार्यवाही नहीं की जाती तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी।