संभल: सोमवार को एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक जनपद संभल कृष्ण कुमार के निर्देशन में थाना हयातनगर प्रभारी चमन सिंह के नेतृत्व में (ऑपरेशन बचपन बचाओ) तहत जिसमें बाल श्रम ,बाल विवाह एवं बाल तस्करी के खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया और हयातनगर सरायतरीन के आस पास कारखानों होटलों दुकानों पर बाल श्रम मुक्ति अभियान चलाया गया जहां पर बाल मजदूरी में संलिप्त नाबालिक बच्चों को स्कूल भेजनें के बिषय में उनके परिजनों को समझाया गया तथा साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी इस अभियान के तहत दी गई आम जनमानस को टोल फ्री नंबर 1098, 112, के महत्व के बारे में बताया गया। थाना प्रभारी चमन सिंह ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है। उनके सपनों को साकार होने से रोकता है। इसलिए समाज में किसी भी बालिका का बाल विवाह न हो। बच्चे हमारे देश के भविष्य है और उनके अधिकारों की रक्षा करना पुलिस का कर्तव्य है अतः हम किसी भी हालत में बाल अपराध नहीं होने देंगे इस अभियान में सरायतरीन चौकी प्रभारी सुधीर कुमार, एसआई आदित्य कुमार, हेड कांस्टेबल विपिन कुमार, कॉन्स्टेबल संदीप कुमार, प्रयत्न संस्था के फील्ड कॉर्डिनेटर फ़र्ज़न्द अली वारसी, एवं सिराज अहमद मौजूद रहे।
थाना हयात नगर को बाल अपराध मुक्त बनाना हमारी पहली प्राथमिकता चमन सिंह
बाल श्रम एवं बाल विवाह के खिलाफ जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन और पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान
Also read