पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों की याद में कैंडल मार्च

0
33
शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनके पराक्रम को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना मकसद: जयवर्धन तिवारी
इटवा सिद्धार्थनगर। शहीदों की याद में  कैंडल मार्च निकाल शहीदों को याद किया गया । जयवर्धन तिवारी की अगुवई में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में सांसद जगदंबिका पाल के कार्यालय से पाल समर्थकों भाजपा कार्यकर्ताओं सहित लोगों ने  कैंडल मार्च निकालकर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
कैंडल मार्च इटवा-बिस्कोहर मार्ग स्थित सांसद जंगदंबिका पाल के कार्यालय से शुरू हुआ जो इटवा मेन चौराहे से पर पहुंचा। इसमें राजनीति पार्टी के अलावा भी लोग शामिल हो रहे।
कैंडिल मार्च निकालने  के दौरान जयवर्धन तिवारी ने कहा इसके पीछे का मकसद शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनके पराक्रम को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना है। सैनिक हमारे देश की सुरक्षा के लिए हर वक्त मौत से लड़ने के लिए तैयार खड़े रहते है ऐसे में उनके पराक्रम, उनकी हिम्मत को हमेशा याद रखा जाना चाहिए। इस कैंडिल मार्च मे शिवकुमार बर्मा, माधव यादव, राम निवास, संजय सिंह, राकेश शाडिल्य, आयुष दूबे, सुधीर त्रिपाठी, हरि यादव, अनिल सगरा आदि शामिल रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here