बांदा क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में बांदा किंग्स ने मारी बाजी

0
38
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन बांदा 
फाइनल मुकाबला बांदा चैलेंजर  vs बांदा किंग्स खेला गया ।जिसमें बांदा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया जिसमें चैलेंजर ने पहले बैटिंग करते हुए 16.2 ओवर में  96 रन पर ऑल आउट हो गई । जिसमें गौरव यादव ने 21 रनो ओर युवराज ने 15 रन बनाए जिसमें लवलेश यादव ने 3 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए यदुवेन्द्र यादव ने 2 ओवर में 1 मेडन 1 विकेट लिया जिसके जवाब बैटिंग करने उसरी बांदा किंग्स ने महज लक्ष्य   बांदा किंग्स की टीम 15.3 ओवर मे  6 विकेट  से जीत हासिल किया । मैन ऑफ द मैच कृष्णा सिंह 58 रन बनाए और प्रकाश ने 19 रनों का योगदान दिया ।मैन ऑफ द मैच कृष्णा सिंह को  चन्द्र मौली भारद्वाज   संजय मिश्रा राम किशोर राम मिलन गुप्ता और चंद मौली भारद्वाज रेहान खान और प्रदीप गुप्ता के हाथों से दिया गया ।बांदा किंग ने फाइनल मुकाबला अपने नाम किया जिसमें प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन के साथ खिलाड़ियों को पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री विजेंद्र पांडे (विज्जुभाई )  ने खिलाड़ियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया । बांदा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री चन्द्र मौली भारद्वाज ने सबका आभार व्यक्त किया। सीनियर खिलाड़ी अजय कुमार अबरार फारूकी दीपांक मेहरा  क्रीड़ा सचिव राम मिलन गुप्ता , प्रदीप गुप्ताऔर संदीप नामदेव , सुनील सक्सेना, आदिल अहमद  दुर्गेश भदौरिया विजय राय रेहान खान रामकिशन सोनी , मोहम्मद अहमद, अब्बास,रामकिशोर,  स्कंद भारद्वाज  अजय वर्मा, कुलदीप त्रिपाठी प्राचार्य डी आर पब्लिक स्कूल , पीयूष द्विवेदी, शैलेंद्र, अजहरअहमद ,विकास कुमार,कृष्णा सिंह आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here