रात में अचानक सीने दर्द होने पर जिला अस्पताल छतरपुर में कराया था भर्ती
महोबा । थाना महोबकंठ के ग्राम सौरा पुलिस चौकी में एसआई के पद पर तैनात चौकी प्रभारी की दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। दरोगा की मौत से पुलिस चौकी व तैनात पुलिस कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। पुलिस की इसकी सूचना अधिकारियों को दी। दरोगा की मौत शोक की लहर दौड़ गई। अधिकारियों ने मृतक के परिजानों को मोबाइल से सूचना दे दी है।
जनपद भदोही निवसी चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र तिवारी के गुरूवार की रात को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ पुलिस कर्मचारी उन्हे आनन फानन में मध्य प्रदेश के जिला अस्पताल छतरपुर ले गए। चिकित्सकों के लाख प्रयास के बाद वह दरोगा को नही बचा सके। दरोगा की मौत से पुलिस महकमें में शोक जैसा माहौल दिखाई दिया।
चौकी प्रभारी की कार्यशैली और व्यवहार को लेकर क्षेत्र वासियों में भी गमगीन माहौल बना हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया, और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। दरोगा की मौत की खबर से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Also read