समाजवादी पीडीए जन चौपाल का आयोजन

0
32
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झूलनीपुर सेक्टर में सपा द्वारा समाजवादी पीडीए जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष हरिनरायन यादव ने की।
पीडीए जन चौपाल में पूर्व सपा प्रत्याशी उग्रसेन प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा की तानाशाही एवं अलोकतांत्रिक सरकार को हटाने का समय आ गया।पीडीए समाज को एकजुट होकर इस सरकार को हटा देना चाहिए। समाजवादी सरकार में पेंशन, लोहिया आवास, फ्री लैपटॉप पर चर्चा हुई। और उन्होंने कहा पीडीए एकता ही शोषण करने वालों और अपमानजनक व्यवहार से बचाएगी पीडीए आरक्षण को बचाने की ढाल बनेगा आपके बच्चों के भविष्य को अच्छा बनाने का एक अकेला रास्ता है पीडीए का एक भी वोट बटा तो उसका नुकसान आपको ही भुगतना पड़ेगा एक भी वोट ना तो बट पाए और ना ही घट पाये ।आपकी आवाज देश की सबसे बड़ी सदन में उठाई जा सके। भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा किसान परेशान हैं।
पीडीए जन चौपाल कार्यक्रम का संचालन छात्रसभा के जिलाध्यक्ष विष्णु उमर ने किया। इस दौरान उग्रसेन सिंह, हरिनारायण यादव, रामू यादव, आज्ञाराम यादव, दिनेश यादव, तेजे, टेकई काका, अलाउद्दींन प्रधान, अबूबकर,गुड्डू सिंह, विष्णु उमर आदि ग्रामीण मौजूद रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here