अम्बेडकरनगर। विकास खण्ड टांडा ग्राम सभा फैकुलिया में साफ सफाई खलिहान की भूमि पर हरे भरे पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही हैं। जहां पर वर्तमान सरकार जनजीवन और पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पेड़ों को लगातार वृक्षारोपण तथा संगठनो के माध्यम से गांव गांव तक पहुंच रही हैं। वहीं ग्राम सभा फैकुलिया खलिहान के जमीन पर किसानों के लगाये गये पेड़ों को, बगैर अनुमति के जेसीबी लगाकर धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं , वहीं ग्रामीण किसान भाइयों का कहना है कि उन्हें पेड़ वृक्षारोपण के दौरान मिले थे जिन पेड़ों को खलिहान भूमि पर लगाए गए थे।
अब उन पेड़ों को चंद रुपयो के लिए ग्राम प्रधान तथा लेखपाल के मिली भगत से जेसीबी लगा कर हरे भरे पेड़ों की अवैध कटाई कि जा रही हैं। जिसमें ग्रामीणों का कहना हैं कि पर्यावरण अस्त-व्यस्त होने से मानव जनजीवन को खतरा हैं। जिनके के संबंध में उपजिलाधिकारी टांडा को शिकायत करते हुए प्रार्थी ने दोषियों पर उचित कार्रवाई की मांग की हैं।