Wednesday, December 17, 2025
spot_img
HomeMarqueeजिलाधिकारी ने किया मुख्यमंत्री डैश बोर्ड (विकास कार्यों) की समीक्षा

जिलाधिकारी ने किया मुख्यमंत्री डैश बोर्ड (विकास कार्यों) की समीक्षा

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में गुरुवार को मुख्यमंत्री डैश बोर्ड (विकास कार्यों) की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, पीएम कुसुम योजना, फसल अवशेष प्रबन्धन, फसल बीमा योजना व अन्य सभी योजनाओ के समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि लाभार्थियो को इसका लाभ दिलाना सुनिश्चित करे। फसल बीमा के अन्तर्गत प्रत्येक तहसील में कैम्प लगाकर अधिक से अधिक पंजीकरण कराकर इसमें प्रगति लाये। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि मध्यान्ह भोजन प्रत्येक विद्यालय पर गुणवत्तापूर्ण बनना चाहिए जितने बच्चे उपस्थित उतने ही दर्शाये जाये। इसके साथ ही नामांकन के सापेक्ष शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि जो भी पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है उसे मानक अनुसार गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण कराये। जिन ग्रामो में पंचायत भवन निर्माण हेतु धनराशि प्रेषित की गयी है उन ग्रामो में पंचायत भवन का निर्माण कराना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही टाइल्स, फर्नीचर व अन्य सभी कार्य कराना सुनिश्चित करे। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित समयान्तर्गत ट्रान्सफार्मर बदलवाना सुनिश्चित करे। कोई भी ट्रान्सफार्मर खुले में न रहे जाली लगाने का निर्देश दिया। शेड्यूल अनुसार विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश दिया। माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण की समीक्षा की गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि एम्बुलेस समय से लाभार्थी तक पहुॅचे। इसके साथ ही आवश्यक उपकरण एम्बुलेंस में होना चाहिए। लाभार्थियों का फीडिंग समय से पूर्ण कराये तथा अनुदान समय से प्रेषित कराने का निर्देश दिया। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो एवं कनेक्शन का कार्य की प्रगति कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी।  फैमिली आईडी0 बनवाने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिया। कृषि रक्षा रसायन का अनुदान डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में प्रेषित करने का निर्देश दिया। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्यो को समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया।  मुख्यमंत्री डैश बोर्ड (विकास कार्यों) की समीक्षा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय सोलर लाइट योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट बीकेएस ग्राम उन्नति योजना, विद्युत विभाग द्वारा खराब ट्रांसफार्मर को बदलने में, कृषि रक्षा रसायन डी0बी0टी0, एम्बूलेंस सेवा(102), टेली रेडियोलाजी, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम, मोबाइल मेडिकल यूनिट, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग, सामाजिक वनीकरण, पशु टीकाकरण, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निराश्रित महिला पेंशन, कन्या विवाह सहायता योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन आदि की समीक्षा की। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा नेडा विभाग, उद्यान, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, जल निगम, पंचायती राज, पर्यटन, वन विभाग, प्राथमिक शिक्षा, पशुधन, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण विभाग (सामूहिक विवाह), फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, लोक निर्माण, श्रम एवं सेवायोजन, आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रजत कुमार चौरसिया, डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डीसीमनरेगा सन्दीप सिंह, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी प्रिया सिंह, जिला उद्यान अधिकारी नन्हे लाल वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बीएसयादव, लीड बैंक अधिकारी आर.के.सिन्हा, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 (प्रा0ख0) कमल किशोर, व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular