लोटन सिद्धार्थनगर।लोटन-ठोठरी मार्ग सड़क के चौडीकरण को लेकर बृहस्पतिवार को सदर विधायक श्यामधनी राही ने भूमि पूजन कर कार्य को प्रारम्भ करा दिया। भूमिपूजन के दौरान विधायक ने बताया कि विधिवत कार्यक्रम सांसद जी के आने पर होगा।चूंकि सड़क बनाने के लिए ठेकेदार को एक वर्ष मिला हुआ है। कार्य में देरी होने के कारण भूमिपूजन जल्दी कर दिया गया। जिससे कार्य प्रारम्भ हो सके।आगे उन्होंने कहां कि यह सड़क नेपाल व भारत के सीमा से जुड़ी हुई काफी लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी।इस लिए सांसद जी और मेरे संयुक्त प्रयास से माननीय मुख्य मंत्री जी ने सड़क निर्माण के लिए 175.49 लाख रुपये प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग सिद्धार्थनगर को मंजूर कर अवमुक्त कर दिया है। जिसमें 6 किलो मीटर सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा। इस दौरान ब्लाक प्रमुख आशीष सिंह,मुसे सिंह दिग्विजय सिंह, राम नेवास यादव,निरंजन चौरसिया सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
Also read