डॉ एस अहमद स्टार (डायरेक्टर रॉयल हर्बल क्लीनिक लखनऊ )ऑफ यूनानी मेडिसिन के अवार्ड से सम्मानित किया गया
ज्ञात हो हर साल की तरह मिनिस्ट्री ऑफ आयुष (भारत सरकार) की तरफ़ से 12 फरवरी को वर्ल्ड यूनानी मेडिसिन मनाया जाता है इसी कर्म मे आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस वर्ल्ड यूनानी मेडिसिन डे का भी आयेजन करती है और देश भर मे यूनानी मेडिसिन फील्ड में काम करने वालो को सम्मानित करती है
इस बार अपने शहर के डॉक्टर एस अहमद का भी चयन हुआ.
अवार्ड दिल्ली मे एक्स डिरेक्टर (सी सी आर यु एम) और सेक्रेटरी जनरल आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के डॉ सय्यद अहमद खान ,और प्रोफेसर मुश्ताक अहमद फार्मर डायरेक्टर (सीसी आर आर यू एम) और प्रोफेसर मोहम्मद इदरीश पूर्व प्रिंसिपल आयुर्वेदिक और युनानी कॉलेज (करोल बाग दिल्ली) द्वारा दिया गया।
डॉक्टर अहमद जी को यह अवार्ड उनके डिब्बी खिदमत और सामाजिक कार्य को देखते हुए दिया गया है
डॉक्टर अहमद जी को अवार्ड मिलने पर अपने शहर लखनऊ से और टिब्बी दुनिया से बहुत से डॉक्टर और हकीमो ने आपकी लंबी उम्र और सेहत की दुआएं दी और लोगों में खुशी का माहौल भी रहा ।
Also read