कचनौंदाकलां ग्राम समूह पेयजल योजना के खोंखरा गुगरवारा में एडीएम ने किया निरीक्षण

0
37

ललितपुर। अपर जिलाधिकारी ने क्रियान्वित कचनौंदा-कलां ग्राम समूह पेयजल योजना जोन-08 कल्यानपुरा टंकी के अन्तर्गत खोंखरा एवं जोन-06 गुगरवारा टंकी के अन्तर्गत गुगरवारा ग्राम का निरीक्षण सहायक अभियन्ता एसडब्ल्यूएसएमए टीम लीडर पीएमसी, डीपीएम, टीपीआई एवं कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक के साथ किया गया। योजना में कुल 59 ग्राम सम्मिलित है। इस योजना के अन्तर्गत 1 इन्टेक वैलए एक 26 एमएलडी का डब्ल्यूटीपीए 8 सीडब्ल्यूआर एवं 17 ओएचटी का निर्माण किया गया है एवं प्रस्तावित पाइप लाइन 457.64 कि.मी. बिछाये जाने के सापेक्ष 457.64 कि.मी. पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। जोन-08 कल्यानपुरा टंकी के अन्तर्गत खोंखरा ग्राम का निरीक्षण किया गया और पाया गया कि ग्राम में जलापूर्ति हो रही है। साथ ही कम्पोजिट विद्यालय की जलापूर्ति का निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कि जा रही जलापूर्ति को ही उपयोग करने के लिए बताया गया एवं यह भी बतया गया कि अपने माता-पिता एवं आस-पड़ौस के लोगो को समझाये कि गृह संयोजन को क्षतिग्रस्त न करें, बर्तन पानी से भर जाने के बाद टोंटी को बंद करें। स्कूल के अध्यापकों द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कि जा रही जलापूर्ति को अपर जिलाधिकारी के समक्ष पीकर बच्चों को भी पीने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के बच्चे ने भी अपर जिलाधिकारी के समक्ष जलापूर्ति किये जा रहे पानी को पिया। ग्रामवासियों को बताया गया कि गृह संयोजन का संरक्षण करें, किये जा रहे जलापूर्ति का प्रयोग पीने, खाना बनाने में उपयोग करे पानी को बर्बाद होने से बचायें एवं पानी का सदुपयोग करें। तत्पश्चात जोन-06 गुगरवारा टंकी के अन्तर्गत गुगरवारा ग्राम का निरीक्षण किया गया और पाया गया कि ग्राम के सभी घरों में कनेक्शन हो गये है एवं जलापूर्ति भी हो रही है। ग्राम में जल कि गुणवत्ता कि जांच के लिए एफटी के प्रशिक्षित महिलाएं प्रीती एवं प्रियंका गुगरवारा स्थित प्राथमिक विद्याालय में अपर जिलाधिकारी, स्कूल के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के समक्ष जल कि पी एच एवं शेष क्लोरीन कि जांच कि जो कि मानकों के अनुरूप पायी गयी। अपर जिलाधिकारी द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कि जा रही जलापूर्ति को ही उपयोग करने के लिए बताया गया एवं यह भी बतया गया कि अपने माता-पिता एवं आस-पड़ौस के लोगो को समझाये कि गृह संयोजन को क्षतिग्रस्त न करें, बर्तन पानी से भर जाने के बाद टोंटी को बंद करें एवं ग्रामवासियों को बताया गया कि गृह संयोजन का संरक्षण करें, किये जा रहे जलापूर्ति का प्रयोग पीने, खाना बनाने में उपयोग करे पानी को बर्बाद होने से बचायें एवं पानी का सदुपयोग करें। कार्यदायी संस्था को अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कचनौंदा ग्राम समूह पेयजल योजना के अन्तर्गत सम्मिलित ग्रामों में नियमित एवं सुचारू रूप से जलापूर्ति करें एवं जिन ग्रामवासियों के गृह संयोजन घर के बाहर है उसे घर के अन्दर कराना सुनिश्चित करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here