शिकायत के बाद भी नहीं हटाया गया सरकारी जमीन से अवैध कब्जा

0
36
बाहरी व्यक्तियों की सक्रियता दे रही अवैध अतिक्रमण को बढ़ावा

ललितपुर। शहर के मध्य खाली पड़ी सरकारी जमीन पर बाहरी व्यक्तियों द्वारा अवैध तरीके से टपरा डालकर कब्जा करने का आरोप लगाते हुये भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नसीमुद्दीन कुरैशी ने मुख्यमंत्री से लेकर स्थानीय प्रशासन तक लिखित शिकायत दर्ज करायी थी। इस शिकायत में उन्होंने नगर पालिका प्रशासन के कुछ बाबूओं द्वारा बाहरी व्यक्तियों से सांठगांठ कर सरकारी जमीन पर टपरा डालकर अवैध कब्जे को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया था। प्रकरण को लेकर शिकायत किये जाने के बावजूद भी जिम्मेवार अधिकारियों द्वारा कार्यवाही न करना सवालिया निशान खड़े करता है।

गौरतलब है कि शहर के मध्य बनाये गये स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय मेडीकल कॉलेज के पास आईटीआई के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन पर बाहर से आये कुछ लोगों द्वारा टपरे डालकर अवैध कब्जा जमा लिया है। इस प्रकरण को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नसीमुद्दीन कुरैशी ने मुख्यमंत्री के अलावा मुख्यालय स्तर पर जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को भी शिकायती पत्र लिखित तौर पर दिया था। शिकायत करने के बाद भी सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा न तो मामला संज्ञान लिया गया और न ही कोई कार्यवाही की गयी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुये नगर पालिका परिषद के नजूल विभाग में तैनात बाबू द्वारा बाहरी व्यक्तियों से मिलीभगत कर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूरे मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here