Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshKanpurट्रक की टक्कर से ग्रामीण की मौके पर ही मौत

ट्रक की टक्कर से ग्रामीण की मौके पर ही मौत

घटना से गुस्साए नागरिकों ने ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
महोबा । कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में पुलिस लाइन तिराहे के पास एक ट्रक की टक्कर से ग्रामीण की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पीछा करके ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है शव का पंचनामाभरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चांदो चंद्रपुरा  निवासी राजेंद्र पाल गुरुवार को महोबा शहर में खरीदारी करने के लिए साइकिल से आया था दोपहर के बाद वह खरीदारी करके वापस साइकिल से गांव जा रहा था जैसे ही वह पुलिस लाइन तिराहे के पास हाईवे में पहुंचा तभी महोबा की तरफ से जा रही ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह साइकिल समेत हाईवे पर गिर गया। ग्रामीण की हाईवे में गिरती ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उसे कुचल दिया जिससे ग्रामीण की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों व अन्य लोगों ने ट्रक चालक का पीछा करके उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने 100 को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है इस घटना से मृतक के परिजनों का रोल होकर बुरा हाल है ग्राम चाँदो  चंद्रपुरा में ग्रामीण की मौत से गमगीन माहौल बना हुआ है पुलिस ट्रक को कोतवाली में खड़ा कर दिया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular