मरियागंज सिद्धार्थनगर।तहसील क्षेत्र के ग्राम सिकहरा स्थित जामिया अहले सुन्नत उम्मे हबीबा निस्वा कॉलेज में बुधवार को 26 वां सालाना जलसा एवं दस्तार बंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मदरसा से सफल हुए 41 बच्चियों की दस्तार बंदी कराई गई।
बुधवार को आयोजित जलसा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुलाम अब्दुल कादिर जिलानी ने खिताब करते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चों व बच्चियों को दीन की तालीम देने के साथ दुनिया तालीम हासिल करने पर जोर दे। इसके अलावा तकनीकी शिक्षा पर भी जोर देते हुए कहा की जमाने के हिसाब से साइंस और टेक्नोलॉजी भी बच्चियों को जानना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में मदरसा के प्रबंधक राही बस्तवी ने कुरान ए पाक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान गुलाम अब्दुल कादिर अल्वी, सैयद मोहम्मद इरफानुद्दीन, मोहम्मद गुलजारुद्दीन, गुलाम जिलानी, कलीमुल्लाह चौधरी, गुलाम मुस्तफा, सरफराज ,इमामुद्दीन आदि मौजूद रहे।
Also read