पपरेंदा मार्ग के चौड़ीकरण का सदर विधायक ने किया भूमिपूजन

0
20
बस स्टॉप से लेकर रानी लक्ष्मीबाई तिराहा तक बनेगा फोरलेन
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे से गुजरे पपरेंदा मार्ग के चौड़ीकरण का बुधवार को सदर विधायक ने नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ मिलकर धर्मेश्वर बाबा मुहाल में भूमि पूजन किया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के आला अफसर मौजूद रहे।
कस्बे से निकले पपरेंदा मार्ग का चौड़ीकरण 3 फेज में कराया जा रहा है। एक फेज में नेशनल हाईवे 34 से लेकर रेलवे क्रासिंग तक शामिल किया गया है। दूसरे फेज में रेलवे क्रॉसिंग से इसूली बॉर्डर को शामिल किया गया है। तीसरे फेज में इसूली बॉर्डर से पपरेंदा तक निर्माण कराया जाएगा। तीनों फेज के निर्माण के लिए टेंडर होकर कार्य स्वीकृत की अनुमति दे दी गई है। दूसरे फेज के निर्माण के लिए बुधवार को सदर विधायक डा. मनोज कुमार प्रजापति ने नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे के साथ मिलकर धर्मेश्वर बाबा मुहाल में भूमि पूजन करके कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता डीपी वर्मा, सहायक अभियंता मुनेंद्र प्रताप सिंह, अवर अभियंता राजेंद्र सिंह सिसौदिया, कौशल कुमार, एनके स्वर्णकार, एसएस बनर्जी, एसएन ओमरे आदि मौजूद रहे। यह मार्ग अब 7 मीटर की जगह 10 मीटर बनेगा और कस्बे की बस्ती के अलावा पंधरी, टेढ़ा आदि में दोनों तरफ जल निकासी के लिए नाला निर्माण कराया जाएगा। साथ ही बस स्टाप से लक्ष्मीबाई तिराहा तक इसको फोर लेन में तब्दील किया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here