चार दिन की जद्दोजहद के बाद आया पानी
भरुआ सुमेरपुर। लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार चौथे दिन सुमेरपुर ब्रांच में पानी बंडा गांव को पार कर गया। नहर में पानी आते हैं किसानों ने खुशी जताते हुए फसलों में पानी लगना शुरू कर दिया है।
सुमेरपुर ब्रांच के किसानों को नवंबर के बाद सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा था। पानी के अभाव में बर्बाद हो रही फसलों को बचाने के लिए बंडा आदि गांव के किसान पिछले एक पखवारे से पानी छोड़े जाने की मांग कर रहे थे। लेकिन मौदहा बांध के अधिकारी किसानों को कोरा आश्वासन देकर टरका रहे थे। किसानों की समस्या को अवधनामा पिछले कई दिनों से लगातार प्रमुखता के साथ छाप रहा था। लगातार खबर छपने से परेशान
सहायक अभियंता यशवीर सिंह एवं अवर अभियंता राजेंद्र सिंह ने मंगलवार को मोर्चा संभाला और बंडा से ऊपर की तरफ करगांव तक किसानों द्वारा लगाए गए आडा को हटवा कर पानी को बंडा गांव से आगे तक बुधवार सुबह तक लाने में सफल रहे। पानी आते ही किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और फसलों में पानी लगना शुरू कर दिया है। बंडा के पूर्व प्रधान एवं जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पानी पर्याप्त मात्रा में आ रहा है। इससे किसान खुश हैं
Also read