अंबेडकरनगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आयुष विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान आयुष चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को जन-जन में लोकप्रिय एवं विश्वसनीय बनाने के लिए रूचि लेकर कार्य करें। इसमें नवाचार करने की भी जरूरत है। आयुष चिकित्सक अपने ज्ञान और अनुभव से लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए प्राथमिकता से कार्य करें, साथ ही अपने दायित्वों का ईमानदारी, जिम्मेदारी एवं शिष्टाचार के साथ निर्वहन करें। जिससे आमजनों में निरोगी जीवन के लिए आयुर्वेद एक प्रमुख केन्द्र साबित हो।
उन्होंने चिकित्सकों की उपलब्धता, आयुष केंद्रों के संचालन की स्थिति एवं अन्य विभागीय गतिविधियों की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर विभिन्न विभागीय चिकित्सा पद्धति एवं अन्य गतिविधियों का नियमित संचालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी आयुष संस्थान नियमित रूप से संचालित हो सभी इसका विशेष ध्यान रखें। साथ ही संस्थानों की साफ-सफाई एवं केंद्रों में आयुष चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी चिकित्सक विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुँचाये। पंचकर्म जैसी प्रभावकारी महत्वपूर्ण चिकित्सा पद्धति का आमजनों में प्रचार-प्रसार कर उसकी उपयोगिता बढ़ाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित करने और आयुष विभाग के सभी संस्थानों में हर्बल वाटिका विकसित करने के निर्देश दिए।
जिससे जड़ी बूटी के माध्यम से सर्वाेपयोगी औषधियो का निर्माण किया जा सके। साथ ही जनसामान्य को औषधियों के संरक्षण, उसके महत्व एवं उपयोगिता के विषय में जानकारी हो सके। बैठक के दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेद में यूनानी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में तीन योग वैलनेस सेंटर तथा साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित हैं। सात आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीसीटीवी एवं बायोमेट्रिक लगा दिया गया है। समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर में विद्युत संयोजन है। उन्होंने कहा कि आयुष औषधियो की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में चिकित्सालयों को उपलब्ध करा दी गई है। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में आयुष मिशन से प्राप्त औषधियो का वितरण रोगियों को चिकित्सालय के माध्यम से किया जा रहा है। जनपद कारागार में सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को चिकित्सीय सेवा प्रदान किया जा रहा है।जनपद में चिकित्सीय विहिन पांच होम्योपैथिक चिकित्सालयो का संचालन स्थानीय व्यवस्था पर एकांतर दिवस में किया जा रहा है।
संक्रामक रोगों से बचाव की समस्त औषधीयो की चिकित्सालयो पर उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जनपद में संचालित समस्त होम्योपैथिक चिकित्सालयो पर औषधीयो की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी अकबरपुर, आयुष विभाग के चिकित्सा एवं फार्मासिस्ट तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे ।