भागवत पुराण के दौरान श्रद्धालुओं ने जलाए 11 हजार दीपक
महोबा । बजरंगबली मंदिर छोटी तलैया रिवई में चल रही भागवत पुराण कथा व श्री लक्ष्मी महायज्ञ के सातवें दिन भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया, साथ ही 11 हजार दीपक श्रद्धालुओं द्वारा जलाए गए। वहीं कथा वाचक द्वारा गोवर्धन पूजा की कथा का रसपान कराया गया, जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या पुरुषों के अलावा महिलाएं भी मौजूद रही। 13 फरवर को आयोजनकों द्वारा सम्मेलन का आयोजन कर नौ कन्याओं का सामूहिक विवाह भी कराया जाएगा।
तहसील चरखारी अंतर्गत आने वाले ग्राम रिवई के बजरंगबली मंदिर में चल रही भागवत पुराण कथा व श्रीलक्ष्मी महायज्ञ के सातवें दिन बुधवार को आयोजनकों द्वारा छप्पन भोग का प्रसाद भगवान को लगाया गया और इसके बाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया साथ ही श्रद्धालुओं ने 11 हजार दीपक जलाकर मंदिर परिसर में रोशनी से सराबोर कर दिया। कथा दौरान लता किशोरी महाराज द्वारा भक्तों को गोवर्धन पूजा की कथा का रसपान कराते हुए बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने द्वापर युग में इंद्र देव के प्रकोप से ब्रजवासियों और जानवरों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाया था, इसी वजह से हर साल इस दिन गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है। कथा वाचक ने मां और पिता की सेवा सबसे बड़ी पूजा बताया।
आयोजनकर्ता अलबेला सरकार ने बताया 13 फरवरी को विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नौ कन्याओं का विवाह कराया जाएगा। बताया कि बेटियों को दहेज में बाइक बेड बक्शा सोफा फ्रिज सहित अन्य समान उपहार स्वरुप भेंट किया जाएगा और इस कार्यक्रम की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। विवाह सम्मेलन दौरान मंदिर में विशाल भण्डारा का भी आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर राजारानी वीरेंद्र यादव रामकुमारी यादव परीक्षत परशुराम सोनी राधारानी सोनी सन्तोष दुवेदि मनोज राठौर अरुण यादव आनन्द यादव मोहन यादव पांडे अंकित जितेन्द्र धर्मेन्द्र अभिषेक भूपेन्द्र सिंह चौहान राम सनेही पाठक रमेश विश्वकर्मा राधाचरन चंदा शुक्ला जयराम अवस्थी हनुमान दास वीर सिंह चौहान केएल सविता एवं सुरक्षा की दृष्टि से रिबई चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनूप पाण्डेय सिपाही राहुल कुमार मौजूद रहे।
Also read