Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeखंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ

खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। खंड विकास अधिकारी डुमरियागंज कुमार कार्तिकेय मिश्रा के अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं यूनिसेफ यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक ब्लॉक परिसर में मंगलवार को आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से टीबी मुक्त अभियान, नियमित टीकाकरण में आंगनबाड़ी की उपस्थिति, राष्ट्रीय कृमि दिवस, टीकाकरण में उदासीन परिवारों को टीकाकरण से जोड़ने एवं कोटेदार का सहयोग, स्वास्थ्य सखी का सहयोग के साथ-साथ नियमित टीकाकरण में सपोर्टिव सुपरविजन अन्य विभागों द्वारा विषय पर चर्चा की गई। खंड विकास अधिकारी द्वारा सभी से आह्वान किया गया कि लक्ष्य पूर्ति में पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान में सभी लोग सहयोग करें जिससे शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान को सफल किया जा सके। शोएब अख्तर ने कहा कि उदासीन परिवारों को टीकाकरण से जोड़ने में जो सहयोग अन्य विभाग द्वारा किया गया सभी को बधाई देते हुए ऐसे ही सहयोग रखने का निवेदन किया। उन्होंने यह भी बताया कि सभी विभागों के कर्मचारियों के सहयोग से अभियान को सफल किया जा सकता है। बैठक में मुख्य रूप से मुकेश प्रसाद पूर्ति निरीक्षक, संजय कुमार खंड शिक्षा अधिकारी, डॉ अखिलेश एआर रो मोहम्मद साकिब, मुख्य सेविका विमला पांडे, आशा देवी कलस्टर कोऑर्डिनेटर नुसरत फातिमा, सुखदेव प्रसाद, राजेश कुमार लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular