पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के हमीरपुर आगमन को लेकर तैयार की गई रूपरेखा

0
30
हमीरपुर। राष्ट्रीय लोकदल के जिला संयोजक दिलीप कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के 21 फरवरी को हमीरपुर आगमन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। इसके बाद जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
मंगलवार को हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के आगमन की रूपरेखा को तैयार करते हुए जिला संयोजक दिलीप कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी की घेाषणा हुई। जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों, नगर अध्यक्षों व मोर्चों की नियुक्ति की गई। इस दौरान पार्टी ने इन्द्रमणी द्विवेदी निवासी धौहल, एड० आशीष चौरसिया निवासी खालेपुरा हमीरपुर व राहतउल्ला खां निवासी अमन शहीद हमीरपुर को जिला उपाध्यक्ष, सन्तोष मिश्रा निवासी कुम्हऊपुर, अजय पाल सिंह रमेड़ी हमीरपुर व अजीत साहू रमेडी हमीरपुर को जिला महासचिव, धर्मेन्द्र पाण्डेय निवासी बजेहटा को कोषाध्यक्ष, अनिल सिंह वैश्य निवासी ललपुरा, आशीष सचान मेरापुर हमीरपुर, बलबीर सिंह यादव गिमुहा, प्रेमशंकर यादव बजेहटा, रतन सिंह परिहार राठ व सौरभ शिवहरे खालेपुरा हमीरपुर को जिला मंत्री बनाया गया। इसके साथ जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पहलवान सिंह यादव निवासी खिरवा, गोपाल राजपूत राठ, प्रमोद सैनी पातालेश्वर हमीरपुर, ज्ञानेन्द्र कश्यप हमीरपुर, धनीराम परिहार बुढई, असीम खरे गौरा देवी हमीरपुर को नियुक्ति किया गया। वहीं जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा विकास वर्मा निवासी रहुनिया हमीरपुर को,
नगर अध्यक्ष व्यापार मोर्चा हमीरपुर मुकेश गुप्ता को, नगर अध्यक्ष सुमेरपुर मनीष गुप्ता, नगर अध्यक्ष महिला पिछड़ा मोर्चा हमीरपुर गीता निषाद को बनाया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here