Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeदेश की आर्थिक प्रगति मे व्यापारियों का महत्वपूर्ण योगदान

देश की आर्थिक प्रगति मे व्यापारियों का महत्वपूर्ण योगदान

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ने बैठक कर लिए महत्पूर्ण निर्णय

सम्भल:अवधनामा व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान सम्भल की एक महत्वपूर्ण बैठक चेयरमेन गौरीशंकर चौधरी के नेतृत्व में रविवार को एआर रिसोर्ट पक्का बाग़ दिल्ली रोड पर आयोजित की गई जिसका संचालन महामंत्री शोभित गुप्ता ने किया जिलाध्यक्ष मो कासिम की अध्यक्षता में जिला संयोजक एवं नगर अध्यक्ष शाकिर हुसैन वास्ती ने संगठन के विस्तार पर जोर देते हुए जिले में संगठन को मजबूत करने को कहा जिसपर सहमति व्यक्त करते हुए तहसील अध्यक्ष एवं पूर्व संगठन मंत्री नबील अहमद ने कहा की सभी पदाधिकारियों को संगठन विस्तार की जिम्मेदारी दी जाएगी जिसका सभी पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करेंगे जिला उपाध्यक्ष फहद कैसर एवं जसपाल सिंह ने एक व्यापक सदस्यता अभियान चलाकर संगठन में अधिक से अधिक व्यापारियों को संगठन जोड़ने पर बल दिया, युवा जिलाध्यक्ष हर्षित शर्मा ने संगठन में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल करने की बात रखी कोषाध्यक्ष रामकिशन ठकराल ने नये सदस्यों से निश्चित वार्षिक शुल्क लेने की बात कही जिससे संगठन को सुचारु रूप से चलाया जा सके इस अवसर पर जिला मंत्री मेहरान नौशाही के जन्मदिन का केक काटा गया और सभी ने उन्हे शुभकामनाएं दी अंत में संस्था के चेयरमैन गौरीशंकर चौधरी ने कहा कि व्यापारी देश की आर्थिक प्रगति में सबसे महत्वपूर्ण योगदान देता है फिर भी व्यापारी सरकारों की उपेक्षाओं का शिकार होता है सबसे ज्यादा टेक्स देने वाला व्यापारी सुविधाओं के नाम पर अपने आपको ठगा हुआ महसूस करता है इसलिए हमें सरकारों में अपना प्रतिनिधत्व बढ़ाने के लिए अपनी आबाज बुलंद करनी होगी इस अवसर पर चेयरमेन गौरीशंकर चौधरी, अध्यक्ष मो कासिम, महामंत्री शोभित गुप्ता, नगर अध्यक्ष शाकिर हुसैन, संगठन मंत्री नबील अहमद  उपाध्यक्ष फहद कैसर, जसपाल सिंह, रामकिशन ठकराल, मेहरान नौशाही, वैभव, मो कासिफ आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular