महोबा । मूंगफली की बिक्री के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को क्रेन्द्र प्रभारी द्वारा टोकन नंबर तो जारी किया था, लेकिन उन किसानों की मूंगफली की खरीद आज तक नहीं की गई है। वह किसान अपने टोकन की प्रति लेकर विधायक कार्यालय में जमा करें, ताकि वंचित किसानों के पक्ष में याचिका हाईकोर्ट मे दाखिल कर के किसानों को उनका हक दिलाया जा सके। साथ ही जिन किसानों से केन्द्र प्रभारी ने कमीशन खाया है, वह अपना रूपया वापस मांगे न देने पर केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही कराते हुए उसे जेल भिजवाया जाएगा ।
मूंगफली खरीद में केन्द्र प्रभारियों व खरीद के लिए चयनित संस्था द्वारा जो भ्रष्टाचार किया तथा किसानों से जो पैसा लूटा है वह पैसा पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत जिम्मेदारों के हलक से निकालकर किसानों को न्याय दिलाएंगे। पूर्व सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस पारदर्शिता के साथ किसानों की मूंगफली खरीद के लिए सिस्टम तैयार किया था उसे खरीद के जिम्मेदारों ने तार तार करते हुए सरकार की छवि को धूमिल किया है, और खरीद केन्द्रों में हुए भ्रष्टाचार की कहानी निरन्तर अखबारों में व आमजनमानस के बीच सुनाई देती रही है।
पूर्व सासंद ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार के लिए कोर्इे जगह नहीं है और ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मूंगफली बेचे जाने के दौरान हर किसान को रजिस्ट्रेशन नम्बर अलाट हुआ है और खरीद केन्द्र ने टोकन भी जारी किए हैं लेकिन देखने मे आया है कि रजिस्ट्रेशन कराने व टोकन लेने के बाद भी किसान हफ्तों खरीद केन्द्र के बाहर लाईन में खड़ा रहा। उसकी मूंगफली नहीं बिक सकी। जबकि खरीद का टारगेट पूरा होने पर खरीद बन्द कर दी गयी। उन्होंने बताया कि उनके पास ऐसे भी साक्ष्य हैं कि टोकन क्रमांक 900 वाले की मूंगफली नहीं बिक सकी जबकि 12 सौ से 15 सौ टोकन वाले बेंचकर निकल गए। जिसमें पूरी तरह से भ्रष्टाचार के साक्ष्य उपलब्ध हैं तथा वह किसानों के हक के लिए अब हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे और कोर्ट के माध्यम से सारा लेखा जोखा मंगवाते हुए उसका न्यायिक आडिट कराते हुए दोषियों को जेल भिजवाएंगे। श्री राजपूत ने किसानों से अपील की है कि जिन किसानों ने भारी कमीशन देकर अपनी फसल बेंची है वह अब केन्द्र प्रभारी के हलक से पैसा निकलवाएं और इस काम में वह किसानों के साथ खड़े होकर पैसा वापस कराएंगे। उन्होंने कहा कि भारी भरकम लागत लगाकरष् रातों दिन सर्दी पानी में परिवार सहित मजदूरी करने के बाद उपज का पूरा लाभ किसानों को मिलना चाहिए इसमें बिचौलियों व मुनाफाखोरों का कोई हक नहीं है।
Also read